हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किये रवाना
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। जीविका परियोजना के तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 6 कौशल रथ को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ एवं जीविका जिला प्रबंधक गणेश पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर, मोतिहारी से रवाना किया गया। वर्तमान में पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी के कृषि विज्ञान केंद्र में 10 फरवरी 2024 को आयोजित किये जाने वाले जीविका रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के संदर्भ में जिले के छह प्रखंडों पिपरा कोठी, कोटवा, चकिया, मोतिहारी, कल्याणपुर, बजरिया में कौशल रथ का भ्रमण कराया जा रहा है।