AMIT LEKH

Post: पुलिस ने पिकअप लूट कांड का किया खुलासा

पुलिस ने पिकअप लूट कांड का किया खुलासा

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

चरस और लूट के वाहन के साथ सात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट के दो पिकअप व बोलेरो के साथ सात अपराधियो की घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चरस भी जप्त किया है। गिरफ्तार अपराधियो से पुलिस पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार अपराधियो पर पूर्व से कई शराब तस्कर सहित कई मामला दर्ज है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन लूट की योजना बना रहे कुछ अपराधी जैसिंपुर क्षेत्र में देखे गए है। पुलिस कप्तान ने सूचना सत्यापन के बाद सदर डीएसपी सह एएसपी शेखर चौधरी अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में तुरकौलिया व सुगौली थानाध्यक्ष के एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने घेराबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने लूटी हुई दो पिकआप गाड़ी व 1.33 किलोग्राम चरस के साथ पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियो के निशानदेही पर लूट का एक बोलोरो सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले है। पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गई है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान सुगौली के गुलमहमद ,शिवम हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बृजबिहारी,देवेन्द्र , प्रमोद व राधेश्याम बताया जा रहा है। गिरफ्तार राधेश्याम व दिलीप पर पूर्व से समस्तीपुर,बेतिया जिला सहित में जाली नोट,शराब तस्करी सहित कई कांड दर्ज है। पुलिस करवाई में जुट गई है।

Recent Post