AMIT LEKH

Post: प्रशासन ने बगहा में चल रहे फर्जी नर्सिंगहोम सिद्धि विनायक को सील किया

प्रशासन ने बगहा में चल रहे फर्जी नर्सिंगहोम सिद्धि विनायक को सील किया

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या”

बगहा में दर्जनों फर्जी निजी नर्सिंग होम धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान”क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में फर्जी तरीके से चल रहे सिद्धि विनायक नामक नर्सिंग होम को सील किया गया है। वही चिकित्सा विभाग के पदाधिकारियों व प्रशासन को देखते ही नर्सिंग होम स्टाफ व फेक डॉक्टर फरार हो गए हैं। प्रशासन के इस कार्रवाई से नीम हकीमों में ह्ड़कंप मचा है। दरअसल नेपाल औऱ उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बगहा में दर्जनों फर्जी अस्पताल व निजी क्लिनिक धड़ल्ले से चलाये जा रहे हैं। इसी दौरान चौतरवा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है, जहां चिकित्सा विभाग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए एक फर्जी नर्सिंग होम को सील किया है।यह नर्सिंग होम चौतरवा में इण्डेन गैस एजेंसी के पीछे मजह कुछ ही दूरी पर चोरी छिपे सिद्धि विनायक नाम से संचालित था। लिहाजा फर्जी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार को देर रात्रि सिद्धि विनायक हॉस्पिटल को सील किया गया। इस मामले में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डीएस के बीएन सिंह व आरओ सह सीओ प्रभारी कौशिकी चौबे ने नर्सिंग होम की गहनता पूर्वक जांच किया, जहां मरीजों के ऑपरेशन हेतु कई औजार उपलब्ध पाए गए साथ ही आधा दर्जन के करीब बेड भी पाए गए हैं जो यह दर्शाता है कि यहाँ अवैध तरीके से नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा था। हालांकि उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सभी समानों की जप्ती सूची बनाते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। चिकित्सा पदाधिकारी के बीएन सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल की जांच की गई है जहां जांच के दौरान नर्सिंग होम में न कोई डॉक्टर पाया गया है और न ही कोई स्टॉफ।जिससे प्रतीत हो रहा है कि यहाँ अवैध तरीके से हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। डीएस केबीएन सिंह ने कहा कि इस हॉस्पिटल को सील करते हुए इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है, जिसके बाद कार्यवाई करते हुए हॉस्पिटल संचालक और कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बतादें कि बगहा के रामनगर, चौतरवा में अवैध तरीके से चल रहा यह दूसरा हॉस्पिटल है जिसे चिकित्सा विभाग ने सील किया गया है। हालांकि देखा जाय तो चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी व धनहा रतवल में भी अवैध तरीके से चोरी छिपे कुछ नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं, जो बड़े-बड़े होडिंग्स पर फर्जी डिग्री और गोल्ड मेडलिस्ट का तमगा लगाकर चिकित्सा विभाग के आंखों में धूल झोंक रहे हैं। जिनकी भी समय रहते जांच कर कार्रवाई किये जाने की जरूरत है।

Recent Post