AMIT LEKH

Post: मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन

मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन

हमारे विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ० राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ० राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित अपराध गोष्ठी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष सहित पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी सरस्वती पूजा / बसंत पंचमी एवं लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा ज्वेलरी दुकानों, बैकों सहित व्यवसायिक, वित्तीय प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव पर यथेष्ठ निगरानी रखने, यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने, अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण रखने हेतु आपराधिक प्रवृति के लोगों पर सत्त निगरानी बनाये रखने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, आम नागरिको की सुरक्षा, मादक पदार्थ की बरामदगी के लिये विशेष अभियान चलाने, मद्यनिषेध कानून का सख्ती से अनुपालन एवं आमजनों से प्राप्त शिकायतों का ससमय निष्पादन संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर शीर्षो के वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी एवं कांडो का ससमय निष्पादन की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

Recent Post