AMIT LEKH

Post: युवा समाजसेवी सुमंत कुमार ने फीता काटकर किया भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

युवा समाजसेवी सुमंत कुमार ने फीता काटकर किया भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

हमारे विशेष संवाददाता जगमोहन काज़ी की रिपोर्ट :

सुमंत कुमार ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा मैदान में उतरकर एक दो बड़े शॉट भी लगाये

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 
जगमोहन काजी

– अमिट लेख

बगहा, (विशेष संवाददाता)। बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत देवरिया तरूअनवां पंचायत के तरूअनवां गांव में नवयुवक संघ समिति के सौजन्य से, प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट”में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भुतपुर्व वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं सामाजिक व्यक्ति सुमंत कुमार एवं मुखिया पति संजय ओजहिया, भूतपुर्व सरपंच नन्द किशोर महतो, अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

फोटो : जगमोहन काज़ी

तरूअनवां गांव के नवयुवक संघ समिति के आयोजककर्ता अपने साथियों के साथ अतिथि गणो का स्वागत किये तथा ग्राउंड पर समस्त क्रिकेट कमेटी को आमंत्रित किया। जहाँ सुमंत कुमार ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा मैदान में उतरकर एक दो बड़े शॉट भी लगाये। दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। समाजसेवी ने दूर दराज से आये तमाम युवाओं व दर्शकों का हौशला आफजाई किया तथा कहा कि क्रिकेट व अन्य खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। क्रिकेट खेलने से हमारी शरीर निरोगी के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करती है। उन्होने कहा हमारे भारत देश व दुनियाँ में क्रिकेट का एक अलग महत्व है, युवाओं का लोकप्रिय खेल है। पढ़ाई के साथ-साथ युवा साथियों को क्रिकेट भी खेलना चाहिए। उन्होंने कहा मैं कामना करता हूं हमारे जितने भी साथी मैदान में हैं व जितने भी साथी इस खेल में रुचि रखते है व खेलते है, सभी एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर हमारे क्षेत्र व हमारी विधान सभा का नाम रोशन करें। उनके साथ, मुखिया पति संजय ओजहिया, भुतपुर्व सरपंच नन्द किशोर महतो, तरूअनवां गांव के गुमस्ता चन्द्रशेखर महतो, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सहित तमाम लोग मौजूद रहे। और उद्घाटन मैच, बरवाखुर्द बनाम देवरिया के बीच खेला गया, दोनों टीमों में कांटे के टक्कर का मुकाबला हुआ। टांस जीतकर बरवाखुर्द ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, 12 ओभर में 127 रनो का लक्ष्य रखा, देवरिया टीम 127 रनो का लक्ष्य भेदते हुये, एक शानदार जीत हासिल की। यह मैच तरूअनवां गांव नवयुवक समिति द्वारा आयोजित, किया गया है। संचालक दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, व्यवस्थापक, दिप्पू कुमार एवं जगमोहन काजी और समस्त नवयुवक संघ समिति के सदस्य गण।

Recent Post