AMIT LEKH

Post: फ्लोर टेस्ट से पहले भगवान की शरण में बीजेपी

फ्लोर टेस्ट से पहले भगवान की शरण में बीजेपी

हमारी कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की राजधानी पटना से रिपोर्ट :

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने विष्णुपद और मंगला गौरी में की पूजा अर्चना, राजद विधायकों तेजस्वी आवाज में रखे जाने पर कहा- जमींदारी की मानसिकता वाला है वंशवादी परिवार

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

पूजा शर्मा

– अमिट लेख

पटना/गया, (कार्यालय ब्यूरो)। बिहार में फ्लोर ट्रस्ट को लेकर अनिश्चितता की राजनीति के बीच बीजेपी भगवान की शरण में पहुंची है।

फोटो : अमिट लेख

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत भाजपा के कई नेता रविवार को विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर और मां मंगला गौरी मंदिर गए। भगवान विष्णु और मां मंगला गौरी मंदिर में पूजा अर्चना की। 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट के ठीक पहले डिप्टी सीएम भगवान विष्णु और मां मंगला गौरी की शरण में पहुंचे।

फ्लोर टेस्ट से पहले भगवान की शरण में बीजेपी

बिहार में 12 फरवरी को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट को लेकर अनिश्चितताओं का दौर अंतिम दिनों तक भी जारी है। तरह-तरह के कयासो के बीच किसका पलड़ा भारी होगा। इस पर फिलहाल की स्थिति बयानबाजी को देखते हुए स्पष्ट नहीं है।

छाया : अमिट लेख

राजनीति के विश्लेषक भी मांग रहे हैं, कि फ्लोर टेस्ट में कुछ भी हो सकता है ? इस तरह एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई फ्लोर टेस्ट के लिए बनी हुई है। चंद विधायकों के पलटी मारते ही बिहार की सियासत की राजनीतिक स्थिति बदल सकती है। इसके बीच बीजेपी ने विशेष प्रशिक्षण शिविर के बहाने बिहार भाजपा के विधायकों को बोधगया के होटल में इकट्ठा किया है, तो अब भगवान की शरण में भी डिप्टी सीएम और भाजपा के नेता पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं। गौरतलब हो, कि बोधगया में भाजपा के विशेष प्रशिक्षण शिविर में अब भी कुछ विधायक नहीं पहुंचे हैं।

बिहार को गढ़वाली करने के लिए मंदिर में मांगा भगवान का आशीर्वाद

वहीं, इस संबंध में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि वह भगवान विष्णु पद और मंगला गौरी मंदिर गए. भगवान विष्णु के चरण चिन्ह का दर्शन पूजन के बाद मां मंगला गौरी मंदिर में पूजा अर्चना की। बिहार के हित में भगवान से आशीर्वाद मांगा है। बिहार के अंदर बिहार की जनता के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और गौरवशाली ज्ञान विज्ञान की धरती फिर से गौरवान्वित हो। अराजकता- गुंडाराज में बिहार को तब्दील किया गया। हमने यहां के ठहरे विरासत सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने की कामना की है। वही, बिहार में बहाली की प्रक्रिया शुरू होने के बाबत कहा कि यह आगे भी जारी रहेगा। चोर दरवाजे से सत्ता में आने वाले राजद वसूली का काम कर रही थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर कर दिया।

जमींदारी मानसिकता का परिचायक है तेजस्वी आवास में विधायकों को रखना

वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी आवास में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के विधायकों को रखे जाने के बाबत जमकर कटाक्ष किया। कहा कि यह जमींदारी और वंशवादी परिवार की मानसिकता का परिचायक है। विधायकों को बंधुआ मजदूर की तरह यह बांध कर रखते हैं, जो क्रूर मजाक है। इसे वंशवादियों का चरित्र बताया। कहा कि यह बिहार के हित में नहीं है।

Comments are closed.

Recent Post