AMIT LEKH

Post: सुगौली में अपराधियो ने दिनदहाड़े कार सवार युवक को गोलियो से भुना,इलाज के दौरान मौत

सुगौली में अपराधियो ने दिनदहाड़े कार सवार युवक को गोलियो से भुना,इलाज के दौरान मौत

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

रविवार को अपराधियो ने दिनदहाड़े एक कार सवार युवक को गोलियो से छलनी कर दिया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में रक्सौल-छपवा राष्ट्रीय उच्च पथ के बंगरा स्थित निर्माणधीन टॉल प्लाजा के समीप रविवार को अपराधियो ने दिनदहाड़े एक कार सवार युवक को गोलियो से छलनी कर दिया। गोली लगने से गंभीर युवक का मोतिहारी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि रक्सौल की ओर से आ रही हुंडई कार संख्या BR 06 DE 3455 पर सवार युवक पर उसके आगे चल रही उजले रंग की स्कार्पियो पर सवार बदमाशो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर छपवा की ओर फरार हो गये। लोगो ने बताया कि कार के ठीक आगे स्कार्पियो थी,जो सुगौली के बंगरा स्थित निर्माणधीन टॉल प्लाजा के पास पहुंचते ही अचानक गाड़ी को रोक दिया। जिस कारण पीछे चल रहे हुडंई कार को भी रूकना पड़ा इसी बीच स्कॉर्पियो में सवार दो लोग हथियार के साथ बाहर निकले और कार सवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो कर कार के सीट पर हीं गिर पड़ा। आस-पास के लोग और टॉल कर्मी कुछ समझ पाते इसके पहले ही स्कार्पियो सवार अपराधी छपवा की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी सदर शिखर चौधरी व सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार घटना की घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस सहित चार खोखा बरामद किया है। गोली की आवाज सुनकर टॉल कर्मी और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार घायल युवक रक्सौल के हरैया ओपी थाना क्षेत्र निवासी कामेश्वर सिंह का पुत्र अनुप कुमार सिंह है। वही घटना स्थल पर मौजूद टॉल कर्मी रंजीत सिंह ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर हमलोग दौड़े तब तक अपराधी भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर ऐबुलेंस से घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया।

Comments are closed.

Recent Post