AMIT LEKH

Post: दोन सेवा पथ पर भालू देख मेला घूमने जा रहे ग्रामीणों में भगदड़ मची

दोन सेवा पथ पर भालू देख मेला घूमने जा रहे ग्रामीणों में भगदड़ मची

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वन क्षेत्र से भटककर एक व्यस्क भालू के बिचरण करने से माघ मोनी अमावस्या मेले में मेला देखने आ रहे थरुहट के ग्रामीणों में भगदड मच गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान”क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष वन प्रमंडल दो के अंतर्गत दोन सेवा पथ के चार आर डी साइफन के आगे रविवार की दोपहर वन क्षेत्र से भटककर एक व्यस्क भालू के बिचरण करने से माघ मोनी अमावस्या मेले में मेला देखने आ रहे थरुहट के ग्रामीणों में भगदड मच गई। ग्रामीणों में महिलाएं और बच्चे झाड़ियां के पीछे छिप गए। थोड़ी देर के बाद भालू झाड़ियां के पीछे चला गया। तब जाकर डरे सहमे गांव वाले रास्ता पार कर मेला में पहुंचे। ग्रामीणों में केदु महतो,घनश्याम महतो लक्ष्मी देवी सुकली देवी आदि ने बताया कि मोड़ के पास अचानक सड़क पर भालू देखकर हम सब डर गए। हम लोग शांतिपूर्वक झाड़ियों के पास छुप गए। भालू के थोड़ी देर बाद झाड़ियां में चले जाने के बाद हम डरते डरते तेजी से रास्ता पार कर गए। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी वनपाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र में वन्य जीवों का विचरण सामान्य घटना है ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे।

Recent Post