AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित ई रिक्शा गंडक नदी में गिरा सवारियों ने कूदकर जान बचाई

अनियंत्रित ई रिक्शा गंडक नदी में गिरा सवारियों ने कूदकर जान बचाई

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर स्थित नारायणी गंडक नदी में रविवार की शाम एक ई रिक्शा अनियंत्रित हो कर गिर गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान”क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर स्थित नारायणी गंडक नदी में रविवार की शाम एक ई रिक्शा अनियंत्रित हो कर गिर गई। उसमें सवार सवारियों ने कूदकर जान बचाई। प्राप्त सूचना के अनुसार एक पीले रंग का ई रिक्शा जो गंडक बराज एक नंबर फाटक की तरफ से गेस्ट हाउस की तरफ जा रहा था, तभी अनियंत्रित हो कर गंडक बराज कंट्रोलरूम के समीप अप स्ट्रीम में पलट कर नदी में गिर गई। हालाकि उसमें सवार चार यात्री अपना जान बचाकर रिक्शा से कूदने में कामयाब हो गए। परंतु ई रिक्शा गंडक नदी में जा गिरा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गंडक बराज बीओपी के एसएसबी जवानों ने एसएसबी के निरीक्षक राहुल कुमार और सशांक कुमार के नेतृत्व में कड़ी मशक्कत के बाद नदी से ई रिक्शा को बाहर निकाल लिया। एसएसबी बी समवाय के गंडक बराज कंपनी कमांडर राहुल कुमार ने बताया कि लवकुश घाट निवासी परशुराम यादव का ई-रिक्शा अनियंत्रित हो जाने से नदी में जा गिरी थी जिसे एसएसबी जवानों और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।इस घटना में किसी के चोटिल होने की सुचना नहीं है।

Recent Post