हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
नवनिर्मित आवासीय परिसर में 12 क्वार्टर बनाये गये है, जिससे अधिकारियों को आधुनिक आवास की सुविधा मिलेगी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। जिला अंतर्गत न्यायिक पदाधिकारी के नवनिर्मित आवासीय परिसर स्थित G+3 फ्लोर के भवन का उद्घाटन माननीय उच्च न्यायालय, पटना के न्यायमूर्ति -सह- इंस्पेक्टिंग जज प्रभात कुमार सिंह एवं न्यायमूर्त्ति आलोक कुमार पांडेय, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश, पूर्वी चम्पारण देवराज त्रिपाठी, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से फीटा काटकर किया गया।
न्यायिक अधिकारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर पर करीब 800 लाख रुपये की लागत आई है। नवनिर्मित आवासीय परिसर में 12 क्वार्टर बनाये गये है, जिससे अधिकारियों को आधुनिक आवास की सुविधा मिलेगी। अपने संबोधन में न्यायमूर्ति श्री सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों को नये आवास के संबंध में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्वी चम्पारण के न्यायालय में कार्यरत परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है ।अतः वे जब तक इन आवासों में निवासरत रहें तब तक वे अपने न्यायालय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए इसे स्वयं के निवास के समान रखरखाव एवं देख-रेख अवश्य करें। क्षेत्र की भौगोलिक एवं ऐतिहासिक विशेषता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाली से परिपूर्ण भू-भाग देखना वास्तव में एक सुखद अनुभव है। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री पांडेय ने भी अपने उद्बोधन में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री त्रिपाठी ने जिला का संक्षिप्त परिचय देते हुए जिला न्यायालय द्वारा किये गए न्यायालय कार्यों के संबंध में न्यायमूर्ति को अवगत कराया, साथ ही इस जिले में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारीगण एवं न्यायालय के सभी कर्मीगण उपस्थित थे ।