AMIT LEKH

Post: अचानक तीन एसी बसों से पटना रवाना हुए भाजपा विधायक, ठहरने का सारा इंतजाम

अचानक तीन एसी बसों से पटना रवाना हुए भाजपा विधायक, ठहरने का सारा इंतजाम

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद अचानक भाजपा विधायकों को पटना रवाना कर दिया गया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद अचानक भाजपा विधायकों को पटना रवाना कर दिया गया। भाजपा विधायक तीन एसी बसों से पटना आ रहे। यहां पर वह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर रुकेंगे। यहां पर भाजपा विधायकों के ठहरने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं। हालांकि इससे पहले खबर मिली थी कि राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को होटल नहीं छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया। सभी विधायकों को होटल में ही रहने का निर्देश दिया गया था। सभी होटल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सोमवार अहले सुबह पटना रवाना होने की बात कही गई थी लेकिन शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के बाद दोपहर में ही भाजपा विधायकों को पटना भेज दिया गया। इधर, भाजपा सूत्रों की मानें तो विधायक विनय बिहारी बिना किसी को बताए अपने कमरे से बाहर निकल गए। वहां कहां गए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि, भाजपा की ओर से अब तक इस मामले कोई प्रतिक्रिया नहीं है। वहीं एक भाजपा नेता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि एनडीए में भी सबकुछ ठीक नहीं है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहले दिन प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद पटना रवाना हो गए थे। उसके बाद भाजपा नेताओं को सूचना मिली कि पटना में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें कि बोधगया के पांच सितारा महाबोधि होटल एंड रिसोर्ट में बीजेपी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन रविवार को 78 में से 77 विधायक मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ एक विधायक रश्मि वर्मा शामिल नहीं हुईं लेकिन मौजूद विधायकों और नेताओं का कहना है कि पटना में सभी लोग एक साथ होंगे। इधर, कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद के लोग दिन में हसीन सपने देख रहे हैं। उनके सपने अधूरे ही रहेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बहुमत प्राप्त करेगी। राजद और कांग्रेस अपनी फिक्र करें। अपने-अपने विधायकों को कैद कर रखे हुए हैं और हमारे विधायक प्रशिक्षण ले रहे हैं, यही अंतर है। नीतीश कुमार कार्यकाल पूरा करेंगे। बहुमत हम लोग प्राप्त करेंगे, उसे दिन सब दंग रह जाएंगे। हमारे साथ जो संख्या है, उससे भी ज्यादा होंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गृह मंत्री सही कह रहे हैं कि राहुल गांधी झूठ बोलते हैं, जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी के जाति के बारे में कहा, वह दुर्भाग्य पूर्ण है। इस तरह का भाषा बोल अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे एक बात साफ हो गई कि राहुल गांधी भ्रम पैदा कर अपना राजनीति करते हैं। वहीं उन्होंने सीएए कानून पर कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, जो हिंदू समाज के लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान व अन्य देशों में जिनका धर्म खतरे में है। वह भारत आते हैं तो उन्हें सीएए कानून के तहत नागरिकता दी जाती है, चाहे वह क्रिश्चियन हो, हिंदू हो, सिख हो या अन्य हो। लेकिन कोई मुसलमान धर्म के वजह से उनका वहां रहना मुश्किल नहीं है। वह सिर्फ सीएए कानून के बारे में भ्रम पैदा कर रहे हैं।

Recent Post