हमारे विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 35 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की गई
न्यूज डेस्क राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 35 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की गई। इन लाभुकों मे विभिन्न प्रखंडों के लाभुक शामिल हुए। ज्ञातव्य हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिले को 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था। जिसे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा शत प्रतिशत स्वीकृति दी गयी है। साथ ही वर्ष 2023-24 में 228 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की स्वीकृति अभी तक दी जा चुकी है। अब तक जिले में 458 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया जा चुका है। शेष बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण भी प्राप्त होने के पश्चात् कर दिया जाएगा। वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया जा रहा है। उक्त कड़ी में आज 35 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण बुनियाद केन्द्र सदर मोतिहारी सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शिवेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण सह सामाजिक सुरक्षा, सहायक कर आयुक्त एवं जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी चंद्रदीप कुमार, बुनियाद केन्द्र एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सभी कर्मीगण मौजूद थे।