AMIT LEKH

Post: फाइलेरिया दवा खाने के बाद उल्टी व चक्कर आना चिंता का विषय नहीं : डा० शरद चन्द्र शर्मा

फाइलेरिया दवा खाने के बाद उल्टी व चक्कर आना चिंता का विषय नहीं : डा० शरद चन्द्र शर्मा

हमारे विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान जिले के कुछ प्रखंड में बच्चों द्वारा दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर जैसे मामूली समस्या आई है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान जिले के कुछ प्रखंड में बच्चों द्वारा दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर जैसे मामूली समस्या आई है। इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। डॉ. शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के खून में फाइलेरिया के कीटाणु होते है। दवा खाने पर फाइलेरिया कीटाणु के मरने के कारण उसे हल्का बुखार, सिर में दर्द, उल्टी या चक्कर की शिकायत हो सकती है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। ये लक्षण कुछ समय बाद स्वत: समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ स्थानों पर बच्चे दवा का सेवन किए जिनको शाम में उल्टी की शिकायत हुई, तब विभाग द्वारा तुरंत रिस्पॉन्स लेते हुए इलाज की व्यवस्था की गई। तुरंत ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के निर्देशन में मेडिकल टीम के द्वारा बच्चों की जांच की गई।अब सभी बच्चे अब स्वस्थ है। जिला वेक्टर बोर्न डिजिज पदाधिकारी डॉ. एस सी शर्मा ने बताया कि किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए प्रखंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। कार्यक्रम पर निगरानी रखने के लिए हर दिन संध्या बैठक की जा रही है। व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर अपडेट लिया जा रहा है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित विभागों एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाओं पिरामल, पीसीआई, सिफार से संयुक्त रूप से सहयोग लिया जा रहा है।

Recent Post