हमारी कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की राजधानी पटना से रिपोर्ट :
आज होने वाले फ्लोर् टेस्ट पर नित्यानंद राय ने कहा कोई नई तस्वीर नहीं बनेगी एनडीए के विधायक एक जुट है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय कल पटना पहुंचे वहीं आज होने वाले फ्लोर् टेस्ट पर नित्यानंद राय ने कहा कोई नई तस्वीर नहीं बनेगी एनडीए के विधायक एक जुट है आज एनडीए अपना बहुमत साबित करेगी।
वहीं तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने कहा तेजस्वी यादव अपना घर संभाले, तेजस्वी यादव भ्र्म फैलाने का काम करते हैं। उनको पता चल जाएगा उनकी बरी हार होने वाली है। वही मांझी के एनडीए में रहने के सवाल पर कहा कि मांझी हमारे अभिभावक हैं। मांझी को जितना हम जानते हैं उतना कोई नहीं जानता है मांझी हम लोग के साथ है।