AMIT LEKH

Post: राज्यसभा टिकट कटने के बाद बीजेपी में सुशील कुमार मोदी के लिए आखिरी रास्ता

राज्यसभा टिकट कटने के बाद बीजेपी में सुशील कुमार मोदी के लिए आखिरी रास्ता

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

टिकट कटने के बाद भी ट्वीट कर बधाई देने वाले पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना,(विशेष ब्यूरो)। बीजेपी ने बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को भाजपा ने दोबारा नहीं भेजने का फैसला किया है। पार्टी ने भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट बनाया है। जिससे साफ हो गया कि सुशील मोदी अप्रैल में कार्यकाल पूरा करने के बाद पूर्व सांसद बन जाएंगे। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई सीट पर बचे हुए करीब साढ़े तीन साल के कार्यकाल के लिए सुशील मोदी को सांसद बनाकर 2020 में बिहार की राजनीति से किनारे लगा दिया गया था। बिहार भाजपा में कैलाशपति मिश्र के जमाने में विपक्ष की राजनीति करके चमके सुशील कुमार मोदी लंबे समय तक बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष रहे। अपने सधे और नियमित प्रेस बयान के साथ लालू यादव और फिर राबड़ी देवी की सरकार को जंगलराज बताकर लगातार आंदोलन से सरकार तक पहुंचे सुशील मोदी कई बार नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार में उप-मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इससे पहले वो 2004 में भागलपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद गए थे। 2013 में जब नीतीश बीजेपी को छोड़कर आरजेडी के पास गए और फिर 2017 में लौटे तो सुशील मोदी दोबारा डिप्टी सीएम बनाए गए। लेकिन 2020 में विधानसभा के चुनाव के बाद जब एनडीए की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम पद से सुशील मोदी की छुट्टी हो गई और उनकी जगह बीजेपी से दो-दो उप-मुख्यमंत्री बनाए गए। तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी। इस समय भी नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम हैं। पिछले महीने ही 72 साल के हुए सुशील मोदी का राज्य की राजनीति या नीतीश सरकार में वापसी के कोई संकेत नहीं हैं। राज्यसभा अब जा नहीं रहे। तो एक ही रास्ता बचा है कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारे और वो चुनाव लड़कर संसद पहुंचें। पार्टी चुनाव से दूर रखकर संगठन में भी इस्तेमाल कर सकती है। लोकसभा चुनाव में सुशील मोदी की कद्र होती है या अनदेखी, ये बिहार की राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के सामने सबसे बड़ा सवाल है। भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा का टिकट मिलने पर सबसे पहले बधाई देने वालों में सुशील मोदी शामिल हैं। उन्होंने कल एक्स पर ट्वीट किया था। देश में बहुत कम कार्यकर्ता होंगे जिनको पार्टी ने 33 वर्ष तक लगातार देश के चारों सदनों में भेजने का काम किया हो। मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूँगा और पहले के समान कार्य करता रहूँगा।

Recent Post