AMIT LEKH

Post: सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, थानाध्यक्ष

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना परिसर में रविवार को संध्या में थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।

फोटो : संतोष कुमार

थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अगर डीजे बजाते पकड़े गए तो डीजे को जप्त कर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। और बताया कि लाॅड स्पीकर के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना एवं पूजा के लिए लाइसेंस भी लेना अनिवार्य होगा और मूर्ति विसर्जन के दौरान शस्त्र प्रदर्शन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और पूजा कमेटी अपना वॉलिंटियर मुख्य रूप से तैयार करें जो हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखें और पूजा कमेटी विसर्जन के दौरान अपना रूट तय कर ले ताकि विसर्जन करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता अवर पुलिस निरीक्षक निधि गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खां, पूर्व सरपंच दीप नारायण यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार, देवनारायण चौधरी, लक्ष्मी मेहता, भूमि साह, प्रदीप कुमार मुन्ना, सुधीर मेहता आदि उपस्थित थे।

Recent Post