AMIT LEKH

Post: मैनकाइंडड एग्री टेक ने एक दिवसीय विक्रेता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

मैनकाइंडड एग्री टेक ने एक दिवसीय विक्रेता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सोमवार को मैनकाइंडड एग्री टेक के तत्वावधान में गन्ना व गेहूँ आदि के फसल की वैज्ञानिक खेती हेतु विविध जैविक खाद एवम् फसल सुरक्षा तकनीक को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा के लक्ष्मीपुर- रमपुरवा पंचायत के लक्ष्मीपुर स्थित आर एस रिसोर्ट में सोमवार को मैनकाइंडड एग्री टेक के तत्वावधान में गन्ना व गेहूँ आदि के फसल की वैज्ञानिक खेती हेतु विविध जैविक खाद एवम् फसल सुरक्षा तकनीक को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पश्चिमी चंपारण के विभिन्न क्षेत्र से आए खाद एंव बीज विक्रेता बगहा, हरनाटांड, चौतरवा, भैरोगंज, लौरिया, बेतिया, रामनगर नरकटियागंज आदि विक्रेताओं के बीच चलचित्र के माध्यम से गेहूं, गन्ना, सब्जी आदि के फसलों की उपयोगिता बताई गई। मैनकाइंडड एग्री टेक के सीनियर जी एम वी पी सिंह ने नर्चर काइंडड केयर नामक भूमि सुधारक उत्पाद को लांच किया एवम जैविक खेती में इसकी महत्ता को बताया। इस कार्यशाला में कंपनी के विशेषज्ञ पी के राय,मैनेजर राकेश सिंह,विशाल सिंह,अमित दत्ता एवं कृषि विज्ञानिक डॉक्टर विनय सिंह एग्रिकलिनिक लक्ष्मीपुर के साथ जिला वितरक राम अशीस ,न्यू भारतीय खाद भंडार बगहा आदि उपस्थित रहे।

Recent Post