हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बीजेपी ने चलो गांव की ओर कार्यक्रम का आगाज 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान”क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बीजेपी ने चलो गांव की ओर कार्यक्रम का आगाज 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से किया। इस दौरान ख़ुद राज्यसभा सांसद ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ इसकी शुरुआत की।
दरअसल मिशन 2024 में 400 सीटों के निर्धारित लक्ष्य को साधने के लिए बीजेपी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त जनप्रतिनिधि प्रदेश के विभिन्न बूथों पर 24 घंटे का प्रवास करेंगे। इस दौरान वे सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को आम लोगों के बीच पहुंचाएंगे। इसी क्रम में बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे आज यमुनापुर टड़वलिया के सिंगाड़ी बूथ संख्या 135 और 136 पर 24 घंटे का प्रवास कर रहे हैं जहाँ आम लोगों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उसके निदान का हल ढूंढ़ कर लोगों को आश्वसत किया जा रहा है। बतादें की बीजेपी चली गाँव की ओर कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सतीश दूबे के साथ बगहा बीजेपी जिलाध्यक्ष भूप नारायण तिवारी व मुखिया उपेंद्र दीक्षित के साथ सभी मोर्चा के नेता औऱ कार्यकर्त्ता मौजूद हैं।