हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
महोत्सव में संरक्षणकर्ता, लेखक,पत्रकार, जनप्रतिनिधि व रंगकर्मी शामिल
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। इंडो नेपाल सीमा से सटे नेपाल स्थित नवलपरासी जिलान्तर्गत तीर्थस्थल शास्वतघाम में दो दिवसीय घड़ियाल संरक्षण महोत्सव का आयोजन हो रहा है।
यह आयोजन 12 से 13 फरवरी तक निर्बाध गति से चलेगा। इस महोत्सव में लेखक,जनप्रतिनिधि,पत्रकार, रंगकर्मी व संरक्षणकर्ता शामिल हैं। कार्यक्रम आयोजक के निदेशक दीपेश कराड़िया ने बताया कि मानव और वन जीवों के बीच अक्सर संघर्ष व द्वंद्व की स्थिति बनी रहने के कारण घड़ियाल का स्तित्व खतरे में गया है जिस कारण इसकी प्रजाति विलुप्ति के कगार पर पहुंच गया है।साफ पानी मे रहने वाला जीव घड़ियाल को पृथ्वी का अंतिम डायनोसर माना जाता है। बतादें की जलीय प्रदूषण के कारण इस प्रजाति के स्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। गंडक नदी और जलाशयों में रह रहे घड़ियालों के संरक्षण के लिए गेडाकोट से सीमावर्ती गांव त्रिवेणी तक नारायणी गंडक नदी किनारे बसे लोगों के जागरूकता के लिए दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस आयोजन में नेपाल के उद्योग, पर्यटन, वन व पर्यावरण सचिव रामचन्द्र कंडेल,गांव पालिका महा संघ अध्यक्ष लक्ष्मी देवी पांडे,गजेंद्र मोक्ष धाम के क्षेत्र विकास समिति के कार्यकारी निदेशक झपेश्वर भूपाल सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल हैं।