AMIT LEKH

Post: मोहम्मद हुसैन को साइकिल देकर गौरव राय ने किया सम्मानित

मोहम्मद हुसैन को साइकिल देकर गौरव राय ने किया सम्मानित

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हैँ पटना के मोहम्मद हुसैन 

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए उन्हें साइकिल देकर सफलता के लिए प्रेरित करने वाले गौरव राय ने सोमवार को इस दिशा में एक और कदम बढ़ाया। पटना में मोहम्मद हुसैन को गौरव राय द्वारा एक नयी साइकिल दी गई। मोहम्मद हुसैन पटना के त्रिपोलिया मुहल्ले के रहने वाला है। हुसैन को वर्ष 2024 का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा दिया गया है। गौरव राय जो रोशमेट्रा सेफ़्टी सिस्टम लिमिटेड बिहार के जेनरल मैनेजर है ने बताया कि इस बच्चे के बारे में उनको किसी ने बताया तो उन्हें इसे साइकिल देने की प्रेरणा आई। उन्होंने अपनी कंपनी के सीनियर महेश महलोत्रा से बात कर इस बच्चे के लिए साइकिल का इंतज़ाम करवाया। गौरव राय ने बताया कि पूरे देश से उन्नीस बच्चो का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए किया गया था और मोहम्मद हुसैन उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत सम्मान की बात है। इंटर का छात्र हुसैन इंजीनियर बनाना चाहता है। राय ने कहा कि इस होनहार बच्चे की मदद कंपनी और अपने स्तर से करने की कोशिश करूँगा। इस अवसर पर हुसैन की माता सहित कंपनी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Recent Post