हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :
सरकार द्वारा नियोजित शिक्षको का सक्षमता परीक्षा देने का निर्देश जारी किया गया है
अगर नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा नहीं देंगे और पास नहीं करेंगे तो उनको सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा साथ नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुमन मिश्र
– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। सरकार द्वारा नियोजित शिक्षको का सक्षमता परीक्षा देने का निर्देश जारी किया गया है। पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि सभी नियोजित शिक्षक को सफलता परीक्षा देना है। अगर नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा नहीं देंगे और पास नहीं करेंगे तो उनको सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा साथ नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा। सरकार द्वारा इसी को लेकर शिक्षक संघ द्वारा 13 तारीख को विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया है।आंदोलन के दूसरे चरण में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने जिला समाहरणालय से मशाल जुलूस निकाला। जिसका समापन स्टेशन चौक के पास समाप्त किया गया।बिहार शिक्षक एकता मंच से सुनील कुमार राय ने बताया की जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक बिहार विधानमंडल का घेराव करने निकल पड़ें हैं।कल 13 फरवरी को घेराव कार्यक्रम को सुनामी कार्यक्रम में बदलना है।श्री राय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मशाल जुलुश में आप सभी ने जिस प्रकार जोश दिखाया है पुनः वही जोश आपको जिलाबदर होने से बचाएगा।