AMIT LEKH

Post: राजद पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, पटना में प्राथमिकि दर्ज

राजद पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, पटना में प्राथमिकि दर्ज

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

10-10 करोड़ का ऑफर दिया,जदयू विधायक ने राजद पर किया केस 

जदयू विधायक सुंधाशु शेखर ने अब राजद नेताओं पर हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में केस दर्ज कराया है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में फ्लोर टेस्ट तो पूरा हो गया, लेकिन सियासी ड्रामा अभी भी बाकी है। जदयू विधायक सुंधाशु शेखर ने अब राजद नेताओं पर हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में केस दर्ज कराया है। सुधांशु शेखर का आरोप है कि जदयू के विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया। प्राथमिकी के मुताबिक, सुधांशु शेखर ने कहा है कि जदयू विधायकों को 5 करोड़ रुपये पहले और 5 करोड़ रुपये बाद में देने का ऑफर दिया गया था। बता दें कि सुधांशु शेखर की एफआईआर पटना कोतवाली में दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में सुंधाशु शेखर ने यह भी कहा है कि जेडीयू विधायकों को पैसों के साथ-साथ मंत्री पद का भी लालच दिया गया था। उल्लेखनीय है कि बिहार में फ्लोर टेस्ट के बाद जदयू अपने गायब विधायकों पर एक्शन लेने के मूड में हैं। जेडीयू विधायक डॉ. संजीव, बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सुधांशु शेखर की शिकायत पर तेजस्वी यादव के करीबी ठेकेदार सुनील पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया है। हालांकि, सुनील का कहना है कि इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें मामले की जानकारी भी नहीं है। विधानसभा में एनडीए द्वारा विश्वासमत हासिल किए जाने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपनी बधाई दी। अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नाकाम हो गयी। यह नीतीश कुमार के प्रति बिहार की 13 करोड़ जनता के अटूट विश्वास की जीत है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार को अस्थिर करने के लिए बड़े पैमाने पर धन-बल के प्रयोग एवं तमाम तरह के हथकंडे अपनाए गए थे। जदयू के विधायकों के बारे में तरह- तरह से भ्रांतियां फैलायी गयी थीं पर आखिरकार सत्य की जीत हुई। यह जीत वास्तव में बिहार के जनती की आकाींक्षा और विश्वास की जीत है।

Comments are closed.

Recent Post