AMIT LEKH

Post: कल घर से पटना के लिए निकला था युवक, आज रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश

कल घर से पटना के लिए निकला था युवक, आज रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बजनी थी शहनाई, पसर गया मातम

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बेगूसराय जिला के खगड़िया में मंगलवार को साहेबपुर कमाल रेल लाइन से एक युवक का सिर कटा शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर रखने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बरौनी कटिहार रेलखंड के रहुआ ग्राम के पास का है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया के चित्रगुप्त नगर निवासी रिटायर (झारखंड पुलिस सेवा) दारोगा विष्णुदेव प्रसाद के बेटे चंदन कुमार (32) के रूप में की गई है। मृतक चंदन कुमार के पिता विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को घर से कह कर निकाला था कि किसी काम के लिए पटना जा रहे हैं। जब देर रात तक चंदन घर वापस नहीं लौटा तो फिर उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो उसने बताया कि वह स्टेशन पर है। ट्रेन पकड़ कर घर पहुंच जाएंगे। विष्णुदेव ने बताया कि जब काफी लेट हो गया तो फिर दोबारा उसके मोबाइल पर फोन किया। किसी और ने फोन उठाकर कहा कि चंदन का सिर कटा शव रेल ट्रैक पर पड़ा हुआ है, उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने चंदन की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया।इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले को लेकर साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या उक्त घटना हत्या की प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना को लेकर खगड़िया आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि मृतक युवक के दोनों हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंधे पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे प्रतीत होता है कि पहले युवक की हत्या कर इसके शव को फेंका गया होगा। जानकारी के मुताबिक, विष्णुदेव प्रसाद के घर में शहनाई बजने वाली थी। लेकिन चंदन की मौत से उसी घर में मातम पसर गया। दरअसल, चंदन कुमार की हत्या क्यों की गई, इसका कारण पता नहीं चल सका है। चंदन कुमार दो भाई हैं, जिनमें बड़े भाई रेलवे में ड्राइवर हैं। फिलहाल इस घटना की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post