AMIT LEKH

Post: बिहार सरकार का बजट 2024-2025 एक स्वर्णिम बजट : रेणु देवी

बिहार सरकार का बजट 2024-2025 एक स्वर्णिम बजट : रेणु देवी

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

पूर्व उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि बिहार सरकार का बजट 2024-2025 बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक स्वर्णिम बजट है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार की पूर्व उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि बिहार सरकार का बजट 2024-2025 बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक स्वर्णिम बजट है, मैं इसका स्वागत करती हूँ। रेणु देवी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। बजट में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर जोर के साथ युवाओं और खेल के विकास पर जोर दिया गया है। यह बजट लोककल्याणकारी और संतुलित बजट हैं। बजट में शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा,युवाओं हेतु रोजगार सृजन के साथ सामाजिक न्याय पर बल दिया गया है जिससे बिहार का कायाकल्प होगा। बजट में महिलाओं, लड़कियों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं, व्यवसायियों एवम हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है। इस शानदार बजट के लिए मैं बिहार के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री, बिहार सरकार, सम्राट चौधरी को बधाई देती हूं। इस बजट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा जिससे बिहार विकास एवम सुशासन के नए आयाम तय करेगा।

Recent Post