AMIT LEKH

Post: बहन को परीक्षा दिलाने आये युवक की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

बहन को परीक्षा दिलाने आये युवक की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

हमारे उप- संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

परीक्षा दिलवाने आए भाई की अपहरण कर निर्मम हत्या के मामले में शिकारपुर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नरकटियागंज बहन को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलवाने आए भाई की अपहरण कर निर्मम हत्या के मामले में शिकारपुर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक : आशीष कुमार

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि 6 फरवरी को शिकारपुर थाना क्षेत्र से आशीष कुमार नामक एक युवक का अपहरण कर लिया गया था, जिसकी एक दिन बाद मनवापुल थाना क्षेत्र से शव बरामद की गई थी। इस मामले में शिकारपुर थाना में एक प्राथमिक की दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान तथा सीसीटीवी फुटेज जांच के आधार पर इस कांड में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है।गिरफ्तार अपराधियों में शिकारपुर थाना के सतवारिया वार्ड नंबर 10 निवासी पृथ्वी कुमार पटेल 20 वर्ष पिता शेषनाथ रावत एवं मनवापुर ओपी क्षेत्र के लपटहीं कुर्मी टोला वार्ड नंबर 14 निवासी अभय कुमार 28 वर्ष पिता ललन प्रसाद शामिल हैं। अनुसंधान पुलिस टीम में शिकारपुर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार तकनीकी सेल प्रभारी पुलिस निरीक्षक अभिनंदन कुमार दरोगा श्याम किशोर पंडित एवं भीम सिंह आदि शामिल थे।

Recent Post