AMIT LEKH

Post: दीवार तोड़ घर में घुसे चोर,एक लाख तीस हजार नगदी सहित लाखों के जेवर किये पार

दीवार तोड़ घर में घुसे चोर,एक लाख तीस हजार नगदी सहित लाखों के जेवर किये पार

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दीवाल तोड़कर 1 लाख 20 हजार नगद सहित सोने चांदी का जेवर चोरी कर लिया है

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुमन मिश्रा

– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पिपरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 बनकटवा गांव के नीरज उपाध्याय के घर में सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दीवाल तोड़कर 1 लाख 20 हजार नगद सहित सोने चांदी का जेवर चोरी कर लिया है। पीड़ित किशन उपाध्याय ने बताया की मेरे पिता नीरज उपाध्याय सुरत में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।जिस दिन घर में चोरी का अंजाम दिया गया उस दिन मैं भी घर से बाहर पूजा पाठ कराने गया था। उसने थाने में आवेदन देकर बताया है की 1 लाख 20 हजार नगद 3 सौ चांदी का सिक्का 2 मंगल सूत्र 6 अंगूठी 1 हथसंकर 3 जोड़ा पायल गोदरेज आलमारी को तोड़ अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। पीड़ित ने बताया की घर में 60 वर्षीय मेरी दादी थी उसे भी चोरों ने घर के अंदर जंजीर लगा बंद कर दिया था। सुबह जब दरवाजा खोलना चाहा तो कमरे का जंजीर लगा हुआ था। अंदर से दादी के हल्ला व चिल्लाने पर गांव वाले दौड़ कर गए। और दरवाजे में लगे जंजीर को खोला। वहीं जब दादी बाहर निकली तो सभी कमरों का दरवाजा खुला था।घर का सामान भी चोरी था। मामले में थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्त हो गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Recent Post