AMIT LEKH

Post: पताही के नये अंचलाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया

पताही के नये अंचलाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सीओ ने कहा कि समय पर कार्यों का निष्पादन, दाखिल खारिज, भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही अंचल में नये अंचल पदाधिकारी सुश्री नाजनी अकरम ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। नए सीओ को प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत के द्वारा दिया गया नव पदस्थापित सीओ ने कहा कि समय पर कार्यों का निष्पादन, दाखिल खारिज, भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी। बिचौलियों को कभी पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से सहयोग का आग्रह किया। वही नए सीओ को प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रखंड छेत्र से अनेको लोगो ने बधाई दी जिसमे पताही पूर्वी के मुखिया कृष्ण मोहन सिंह,जिहुली सरपंच रितेश कुमार,मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश सिंह,समेत अनेको लोग रहे।वही नए सीओ के पदभार ग्रहण करने के बाद अंचल कर्मीयों में काफी खुशी देखी गई।

Recent Post