AMIT LEKH

Post: पताही प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी गई

पताही प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी गई

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में हुये मतदान के सदन में उपस्थित 17 पंसस में से 16 पंसस सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में मत दिया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख एंव उप प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में हुये मतदान के सदन में उपस्थित 17 पंसस में से 16 पंसस सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में मत दिया। वही, अविश्वास के विपक्ष में 1 मत पड़े। जिस के बाद प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। कुछ ही देर बाद उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुये मतदान में सदन में उपस्थित 16 पंसस में 15 पंसस का मत अविश्वास के पक्ष में एंव 1 पंसस का मत विपक्ष में मिला। अविश्वास प्रस्ताव के बैठक में जिला से आये जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी पंसस सह बीडीओ सम्राट जीत की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दरोगा धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थिय थे।

Recent Post