AMIT LEKH

Post: सिकटा में करोड़ों मूल्य के तस्करी के सामान बरामद

सिकटा में करोड़ों मूल्य के तस्करी के सामान बरामद

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

सिकटा के पूर्व प्रखंड प्रमुख के यहां एसएसबी, कस्टम तथा अन्य विभाग की छापेमारी में बुधवार को भारी मात्रा में तस्करी के लहसुन एवं कॉस्मेटिक आईटम के पकड़े जाने की सूचना मिली

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र सिकटा के पूर्व प्रखंड प्रमुख के यहां एसएसबी, कस्टम तथा अन्य विभाग की छापेमारी में बुधवार को भारी मात्रा में तस्करी के लहसुन एवं कॉस्मेटिक आईटम के पकड़े जाने की सूचना मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे कस्टम, एसएसबी तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से सिकटा प्रखंड के शिकारपुर पंचायत स्थित सिकटा प्रखंड के पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह के आवास एवं बथान में संयुक्त रूप से छापामारी कर भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन तथा कॉस्मेटिक आइटम बरामद किया गया। अब तक बरामद तस्करी के सामानों की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जाती है। जिसमें आठ टेलर चाइनीज लहसुन और एक पिकअप कॉस्मेटिक आइटम शामिल है। समाचार लिखे जाने तक सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी जारी है। अभी भी भारी मात्रा में तस्करी के चाइनीस सामान बरामद होने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर अभी तक कुछ भी नहीं बताया जा सका है।वही ग्रामीण सूत्रों की माने तो इस छापेमारी के तार प्रमुख प्रमुख की अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा है

Recent Post