हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया। सरकारी स्कूल समेत गैर सरकारी स्कूलों में भी सरस्वती पूजा की धूम मची रही। वहीं स्थानीय थानों में पूजा के मद्देनजर थानाध्यक्षों ने समाजसेवियों के साथ बैठक कर पूजनत्स्व को शांतिपूर्ण तरीके से मानाए जाने के बाबत गाइडलाइंस को फॉलो करने की बात कही गई। बगहा, हरनाटाड़, मधुबनी, ठकराहां, रामनगर, चौतरवा समेत वाल्मीकिनगर स्थित सनजेवीयर, सरस्वती विद्या मंदिर, वनस्थली, बाल विद्या केंद्र, महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय, मिडिल और हाई स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया ।