AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज से सटे दादा और पोते की गला रेत हत्या से सनसनी

इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज से सटे दादा और पोते की गला रेत हत्या से सनसनी

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या- की रिपोर्ट :

अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम नेपाल पुलिस जांचपड़ताल में जुटी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। गंडक बराज से महज कुछ फर्लांग की दूरी पर स्थित मरचहवा गांव से सटे बी गैप ठोकर नम्बर 5 के समीप 65 वर्षीय साधु और उसके 11 वर्षीय पोते को सोमवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूत्रों की माने तो विवादित सुस्ता गांव पालिका स्थित बी गैप के समीप नारायणी गंडक नदी के किनारे कुटिया में रह रहे साधु और उसके पोते को अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है। नेपाल पुलिस घटना की जांचपड़ताल में जुटी है । नेपाल पुलिस मृतक साधु की बैक हिस्ट्री खंगालने में लगी है ताकि हत्या के कारण और हत्यारे का सुराग मिल सके।

Recent Post