हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
ग्राम पंचायत के उदासीनता के वजह से गंदे सड़ान्ध में जीने को मजबूर लोग
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित गोलचौक से सटे जलसंसाधन विभाग के गंडक प्रोजेक्ट के लोग गन्दगी और सड़ान्ध के बदबू के बीच जीने को मजबूर हैं। इसके पीछे पूर्व से नाले के उपर हो रहे अतिक्रमण को लोकल प्रशासन द्वारा मूक दर्शक बनने से कारण बन लोगों के लिए विकराल समस्या बन गया है।
बतादें की बाइट व टीचर्स ट्रेनिंग भवन वाले स्थान पर पूर्व में खेल का मैदान था जिसके दोनो तरफ से पानी निकासी के लिए नाले बने हुए थे लेकिन सड़क किनारे के दुकानदारों द्वारा और बाइट व टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल भवन निर्माण के दौरान नाले का स्तित्व खत्म हो गया। बतातें चलें कि गोलचौक और उसके आसपास के घरों का पानी इन नालों से होकर बड़े नाले में गिरता था। लेकिन स्थानीय दुकानदारों और बाइट व टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल भवन के प्रारंभिक डिजाइन में नाले का प्रावधान नहीं होने और नाले के ऊपर अतिक्रमण के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है । जानकारी के लिए बतादूँ की गोलचौक परिसर और आसपास के गंदे पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। बाइट के पीछे और आसपास के घरों का पानी सीमित जगह पर इक्कठा होकर आसपास के घरों में सड़ान्ध युक्त पानी घुस लोगो का जीना मुहाल किया हुआ है। समाजसेवी अमित कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या से लोगों को निजात दिलाया जाए।