AMIT LEKH

Post: बाइक चालक ने पेड़ में मारा जोरदार टक्कर किए गया रेफर

बाइक चालक ने पेड़ में मारा जोरदार टक्कर किए गया रेफर

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एक बाइक चालक युवक ने तमकुलहा बजरंगबली मंदिर चौक के समीप एन एच 327 ई से सटे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के जदिया थाना अंतर्गत बुधवार की संध्या में एक बाइक चालक युवक ने तमकुलहा बजरंगबली मंदिर चौक के समीप एन एच 327 ई से सटे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया।

फोटो : संतोष कुमार

बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। सड़क पर गस्त कर रहे 112 की टीम ने जख्मी युवक को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के फसिया कोठी वार्ड नंबर दो निवासी छोटू कुमार ऋषि देव के रूप में हुई जख्मी के पिता ने बताया छोटू कुमार ऋषि देव अपने दोस्त के साथ दोस्त की पत्नी का प्रसव कराने पिपरा जा रहा था। छोटू का दोस्त आगे बाइक से निकल गया पीछे से मेरा पुत्र छोटू कुमार ऋषि देव जा रहा था। जो यह घटना घट गई है। डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया जख्मी की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है।

Recent Post