AMIT LEKH

Post: बगहा पुलिस जिले में स्थापित सरस्वती प्रतिमाओं को किया विसर्जित

बगहा पुलिस जिले में स्थापित सरस्वती प्रतिमाओं को किया विसर्जित

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

सरस्वती पूजनोत्सव के उपरांत गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं को पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती पूजनोत्सव के उपरांत गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं को पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया। बगहा क्षेत्र के पूजा पंडालों में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन गंडक नारायणी नदी के पावन जल में किया गया। दोपहर से शुरू हुई प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर देर शाम तक चला। इस दौरान मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। सरस्वती की प्रतिमाओं को मुख्य सड़क से होते हुए गंडक नदी और नहर तक ले जाया गया और प्रेम, श्रद्धा और भक्ति भाव तथा नम आंखों से माता की प्रतिमाओं का नारायणी के जल में विसर्जन किया गया। वहीं इस दौरान वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय राय के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सभी चौक-चौराहों पर किए गए थे। विदित हो कि सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के साथ कोचिंग संस्थानों में भी मां की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया था। उत्साहित छात्र पूरी रात श्रद्धा से पूजन करते रहें। कई पूजा पंडालों में भजन कीर्तन के साथ भक्ति गीत से भक्तों ने लाभ उठाया। पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण रहा। डीजे प्रतिबंधित होने के बाद लाउडस्पीकर पर भक्ति गीत लगाकर श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता सरस्वती को विदाई दी गई ।

Recent Post