हमारे राज्य ब्यूरो प्रमुख अमित कुमार की रिपोर्ट :
विधान सभा स्पीकर चयन प्रक्रिया जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अच्छी परंपरा है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो चीफ, बिहार)। विधान सभा स्पीकर चयन प्रक्रिया जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अच्छी परंपरा है और सत्ताधारी दल के सभी नेता मिलकर स्पीकर का चुनाव करेंगे तो कहीं ना कहीं पीछे जो परंपरा टूटी थी उसको खत्म करते हुए सकारात्मक शुरुआत की जा रही है। राज्यसभा के लिए सातवें उम्मीदवार की नामांकन के आशंका भी जताई जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि आज 3:00 बजे तक का समय है तो देखना होगा कि सातवां उम्मीदवार नामांकन करते हैं या नहीं उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। नियोजित शिक्षकों के आंदोलन पर श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षकों का काम पढ़ाना है, लेकिन वह आंदोलन कर रहे हैं सरकार इस मसले को लेकर बातचीत कर रही है और पहले भी कहा गया है समस्याओं को देखा जाएगा तो आंदोलन करना कहीं से उचित नहीं है।