![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
हमारे राज्य ब्यूरो प्रमुख अमित कुमार की रिपोर्ट :
एससी-एसटी कल्याण व सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों को पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (स्टेट हेड)। माननीय एससी-एसटी कल्याण व सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों को पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा। इसके लिए बजट में सरकार ने 342.49 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। माननीय मंत्री ने कहा है कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के कार्यकाल में शुरू की गयी एससी-एसटी उद्यमी योजना में 252 करोड़ 83 लाख रुपये का प्रावधान कर इसे और भी पुख्ता किया गया है। इससे उद्योग से लगभग दूर महादलित वर्ग के परिवारों में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा। महादलित वर्गों के विकास पर सरकार 492 करोड़ की राशि खर्च करेगी। चालू वित्तीय वर्ष में एससी-एसटी के कल्याण पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी। माननीय मंत्री ने कहा कि बजट से साफ हो गया है कि एससी-एसटी का विकास एनडीए सरकार के मुख्य एजेंडे में है। इसके लिए माननीय मंत्री श्री सुमन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को धन्यवाद दिया है।