AMIT LEKH

Post: अरेराज में शिक्षकों ने जलाई नई नियमावली की प्रति व्यक्त किया आक्रोश

अरेराज में शिक्षकों ने जलाई नई नियमावली की प्रति व्यक्त किया आक्रोश

अरेराज प्रखंड के शिक्षकों ने नई शिक्षक नियमावली 2023 की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया

अरेराज

– अमिट लेख

अरेराज, (संवाददाता)। प्रखंड संसाधन केंद्र अरेराज के प्रांगण में अरेराज प्रखंड के शिक्षकों ने नई शिक्षक नियमावली 2023 की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिंटू कुमार मिश्र ने बताया कि नई नियमावली बना कर सरकार ने नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर ठगने का काम किया है। बिहार सरकार ने जो शिक्षकों की नियोजित रूपी कलंक के प्रचलन की शुरुआत की थी उसका अंत दिख रहा है, परंतु पूर्व के नियोजित शिक्षकों को इस नियमावली के तहत सामंजन ना करके राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को पुनः ठगने का काम किया है। श्री मिश्रा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों के हक हकूक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा। सरकार ने बार-बार नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण, स्नातक प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति , कालबद्ध प्रोन्नति, वरीयता आदि मुद्दों को लेकर सदन में नई नियमावली के तहत सुधारने की घोषणा करके ठगने का कार्य किया गया है। सरकार ने सदन को भी गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। विधानसभा चुनाव 2020 के समय महागठबंधन द्वारा सरकार बनने पर प्रथम केबिनेट में समान काम का समान वेतन एवं राज्य कर्मी का दर्जा नियोजित शिक्षकों को देने की घोषणा की थी लेकिन वादे के उलट नियोजित शिक्षकों को वंचित कर नई नियमावली 2023 में छलावा किया है। इस हेतु संघ ने शिक्षा एवं शिक्षक हित में आंदोलन की शंखनाद की है। मौके पर ब्रजभूषण तिवारी,अजीत कुमार,विवेक कुमार, हामिद इकबाल, सरिता कुमारी, सरिता मिश्र, गूंजा कुमारी, अनुराग कुमार, पल्लवी कुमारी, शशि कुमारी, हेमलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सगुफ्ता अंजुम, कमरूदीन अली रजक, तबरेज आलम, मनीष कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Recent Post