AMIT LEKH

Post: बगहा 2 अंचल में नये सीओ ने लिया पदभार

बगहा 2 अंचल में नये सीओ ने लिया पदभार

हमारे विशेष संवाददाता जगमोहन काज़ी की रिपोर्ट : 

बगहा दो के नए सीओ ने पदभार ग्रहण किया

पूर्व अंचलाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने दिया उदय सिंह को पदभार

पूर्व सीओ की भांति उदय भी बगहा क्षेत्र में लाएंगे विभागीय कार्यों में तेजी

अंचल कार्यालय में लंबित पड़े दाखिल खारिज,परिमार्जन सहित अन्य कामों का निपटारा तेजी से किया जाएगा

जगमोहन काजी

– अमिट लेख

बगहा, (विशेष संवाददाता)। बगहा दो के नव पदस्थापित अंचलाधिकारी ने वृहस्पतिवार को पदभार ग्रहण कर लिया।बताया गया कि नए अंचलाधिकारी के रूप में उदय सिंह ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान सीओ दीपक कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए सीओ ने कार्यालय में अंचल के अधिकारी व कर्मी से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में लंबित पड़े दाखिल खारिज,परिमार्जन सहित अन्य कामों का निपटारा तेजी से किया जाएगा। कहा कि अंचल क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। आम लोगों से सहयोग करने की अपील किया।

Recent Post