हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को गंगा में फेंक दिया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को गंगा में फेंक दिया। गुरुवार (15 फरवरी) को पुलिस ने इसका खुलासा किया। इस घटना की वजह आपको हैरान कर देगी. पूरा मामला पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि पिता और भाई ने मिलकर 19 वर्षीय लड़की निर्जला कुमारी को मार डाला. इस बात की जानकारी जब पटना के मालसलामी स्थित ससुराल में रह रही निर्जला की बड़ी बहन सीमा देवी को लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी। बहन की हत्या के लिए सीमा ने 14 फरवरी को सालिमपुर थाने में लिखित शिकायत की। इसमें हत्या का आरोप उसने अपने पिता वीर सिंह (55 वर्षीय) और भाई ललन कुमार (26 वर्षीय) एवं पंकज कुमार (24 वर्षीय) को मुख्य आरोपी बनाया. साथ ही परिवार के ही 10 अन्य सदस्यों पर भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने पिता और दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बाढ़ एसडीपीओ अपराजित ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सालिमपुर थाना में केस दर्ज किया था। निर्जला की हत्या में उसके पिता वीर सिंह और दो भाई ललन एवं पंकज सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने पिता और दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पिता ने कबूल कर लिया है कि पहले बेटी की हत्या की फिर गंगा में फेंक दिया। हत्या के कारण के बारे में सीमा ने बताया है कि उसके पिता ने उसकी मां की 11 नवंबर 2021 को हत्या कर दी थी। इसमें छोटी बहन निर्जला कुमारी चश्मदीद गवाह थी। यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है। हत्या के बाद अपनी बहन निर्जला को वह मालसलामी लेकर चली गई थी। कुछ दिनों पहले शादी का बहाना बनाकर पिता और भाई निर्जला को काला दियारा गांव लेकर चले गए थे।