AMIT LEKH

Post: सुशीला कुमारी ने सीओ पद पर पदभार ग्रहण की दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सुशीला कुमारी ने सीओ पद पर पदभार ग्रहण की दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शुक्रवार को सीओ के पद पर सुशीला कुमारी ने अपना पदभार ग्रहण किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सीओ के पद पर सुशीला कुमारी ने अपना पदभार ग्रहण किया। पूछने पर बताया की मैं इससे पहले भागलपुर जिले के नाथनगर में राजस्व अधिकारी के रूप में कार्यरत थी, सरकार के द्वारा मुझे प्रमोशन देकर अंचलाधिकारी बनाया गया। और मेरा ट्रांसफर त्रिवेणीगंज के लिए कर दिया गया। मेरी पहली प्राथमिकता रेलवे में जमीन अधिग्रहण से संबंधित होगा और दाखिल खारीज स समय निपटारा किया जाएगा। परिमार्जन पर विशेष रूप से कार्य किए जाएंगे और अतिक्रमण लेकर समय से निपटारा किया जाएगा और और लोगों से अपील किया किसी भी तरह का ब्लॉक से संबंधित काम में कोई परेशानी हो तो सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं। में हर हाल में लोगों की समस्या सुनकर निष्पादन किया जाएगा सरकारी काम का निष्पादन स-समय किया जाना है।

Recent Post