AMIT LEKH

Post: कबूतरबाजी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज मामले जांच में जुटी पुलिस

कबूतरबाजी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज मामले जांच में जुटी पुलिस

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

किन्नू खान डेनमरवा रामनगर निवासी पर विदेश भेजने के नाम पर 89000 हजार रुपए हड़प लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम ख़्सन “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी अनुराग कुमार पिता राम प्यारे महतो ने थाना में आवेदन देकर किन्नू खान डेनमरवा रामनगर निवासी पर विदेश भेजने के नाम पर 89000 हजार रुपए हड़प लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि कन्नू खान विदेश भेजने के नाम पर मुझेसे जिस जिस खाते में पैसे मंगवाया उस खाते में मैं कुल 89000 रुपए दिया। परंतु मुझे विदेश नहीं भेजा। अब पैसा मांगने पर टालमटोल कर रहा है। साथ ही जाति सूचक गाली देकर बोलता है कि नहीं देंगे तो क्या कर लोगे। ज्यादा परेशान करोगे तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 9/24 दर्ज करते हुए अग्रेतर करवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post