हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :
व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुमन मिश्र
– अमिट लेख
अरेराज, (न्यूज़ ब्यूरो)। अनुमंडल मुख्यालय में बने छह परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम गौरव ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
आदर्श परीक्षा केंद्र महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय अरेराज का निरीक्षण करते हुए श्री गौरव ने बताया कि इस केंद्र पर शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित किया जा रहा है साथ ही केंद्र पर स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नोडल पदाधिकारी राम सोभित ने बताया कि सोमेश्वर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 890 एवं द्वितीय पाली में 861, एमएसएसजी कॉलेज में प्रथम पाली में 897 एवं द्वितीय पाली में 914, कमल रुद्र महिला महाविद्यालय में प्रथम पाली में 556 एवं द्वितीय पाली में 502, संत थॉमस पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 606 एवं द्वितीय पाली में 607, संस्कृति पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 484 एवं द्वितीय पाली में 486, पार्वती बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 541 एवं द्वितीय पाली में 408 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। बीईओ सुधा कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रकाश, पेयजल सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।