AMIT LEKH

Post: रेफर किए गए जख्मी का इलाज के दौरान नेपाल में हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

रेफर किए गए जख्मी का इलाज के दौरान नेपाल में हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बुधवार की रात्रि में पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक ने घसीटा बुरी तरह किया था ज़ख़्मी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में जनरल हाई स्कूल के समीप विगत दिनों बुधवार की रात्रि में पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक ने घसीटा बुरी तरह किया था ज़ख़्मी।

फोटो : संतोष कुमार

मृतक चंद्रशेखर यादव उम्र 40 वर्ष पतरघटी वार्ड नंबर 4 निवासी नित्य दिन की तरह बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे। जैसे ही जेनरल हाई स्कूल के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मारते हुए जख्मी कर दिया था। राहगीरों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

छाया : अमिट लेख

परिजनों ने जख्मी चंद्रशेखर यादव को बेहतर इलाज के लिए नेपाल के विराटनगर न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां 4 दिन से जिंदगी और मौत में झुस कर कल शुक्रवार को देर रात्रि के 1:00 बजे न्यूरो अस्पताल विराटनगर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया शव को घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे अपने एक पुत्र रमेश कुमार उम्र 25 वर्ष और एक पुत्री जो शादीशुदा को छोड़ गए हैं। वही मृतक की पत्नी एवं 85 वर्षीय पिता गणेश प्रसाद यादव आंखों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। परिजनों की ओर से अभी आवेदन मिला नहीं है आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post