AMIT LEKH

Post: इंडो-नेपाल सुरक्षाकर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में जॉइंट पेट्रोलिंग

इंडो-नेपाल सुरक्षाकर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में जॉइंट पेट्रोलिंग

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

तस्करी समेत अपराधिक प्रवृति के लोगों पर रखी जा रही है पैनी नज़र

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मे तैनात एसएसबी 21 वीं बटालियन समवाय गंडक बराज बी कंपनी और नेपाल एपीएफ के अधिकारी व जवानों के द्वारा शुक्रवार की शाम संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के एएसआई विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में नेपाल एपीएफ के जवानों के द्वारा गंडक बराज के नो मैंस लैंड 18 नंबर फाटक सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई। नेपाल एपीएफ के नेतृत्व कमांडर पूरण बहादूर थापा ने किया। बताते चलें कि भारत-नेपाल की सीमा नदी के रास्ते खुली होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वो,शराब तस्कर, वन तस्कर सहित अपराधी प्रवृत्ति के ल नहीं उठा सके।इन बातों के मद्देनजर और सीमा क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने के लिए यह रूटीन ज्वाइंट पेट्रोलिंग समय-समय पर की जाती है। बतादें की दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित गश्त की जा रही है। इंडो- नेपाल का खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व नदी के रास्ते प्रवेश न कर सके इसके लिए सीमा क्षेत्र में पैनी नज़र रखी जा रही है। इस ज्वांइट पेट्रोलिंग में जवानो के साथ खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है। इस संयुक्त पेट्रोलिंग में गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं बटालियन की ओर से एएसआई विश्वजीत सिंह के साथ अन्य एसएसबी के जवान शामिल रहे। वही नेपाल एपीएफ की ओर से कमांडर पूरण बहादूर थापा समेत नेपाल एपीएफ के अन्य जवान शामिल रहे।

Recent Post