हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21वीं बटालियन बी कंपनी गंडक बराज सीमा चौकी के मुख्यालय परिसर में निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को सीमा मित्रों के साथ समन्वयक बैठक किया गया।
जिसमें सीमा मित्रों के साथ सीमावर्ती इलाके में होने वाली राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, भारत विरोधी प्रचार, खेल-खुद, सांस्कृति कार्यक्रम सहित अन्य अपराध एवं अन्य सूचनाओ को साझा करने हेतु प्रेरित किया गया। सीमा मित्र सदस्यों को अवगत कराया गया,कि इस सीमा मित्र के गठन से आप के आस-पास के इलाकों में होने वाले प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग, बाढ, भूकम्प एवं अन्य किसी प्रकार की घटनाओं के दौरान सभी सीमा मित्र सशस्त्र सीमा बल के साथ मिल-जुलकर सहयोग करेंगे। जिससे कि समय रहते इस प्रकार की घटनाओं पर काबू पाया जा सके और उन्हें इस वाहिनी के सीमा चौकी द्वारा किये जा रहे पेट्रोलिंग व नाका में भाग लेने के लिए भी उत्साहित किया गया।बैठक के दौरान वाल्मीकिनगर पंचायत के उदय शंकर चौधरी, पुच्चु श्रीवास्तव के अलावे दर्जनों सीमा मित्र और एसएसबी के जवान मौजूद रहे।