मेधावियों से जनपद का नाम हुआ रौशन
विद्यालय की प्राचार्या ने परिजनों सहित अपने विद्यालय के शिक्षकों को भी दी बधाइयाँ
हमारे प्रतिनिधि
– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (महराजगंज)। दोनों मेधावी नगर के मलवरी विद्यालय के छात्र हैँ। जिन्होंने क्रमशः सैनिक विद्यालय और गुरुकुल कुरुक्षेत्र की प्रवेश परीक्षा में बाज़ी मारी है। स्थानीय विद्यालय से ख्यातिबद्ध विद्यालयों में दाखिले के लिए सफलता प्राप्त किये इन बच्चों से जहाँ जनपद के जन-जन गौरवान्वित हुये हैँ, वहीं विद्यालय की प्राचार्या सह प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल अपने दोनों छात्रों के परिजनों को शुभकामनाएं दी हैँ।
मलवरी विद्यालय की प्राचार्या शुभ्रा बताती हैँ की उनके विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगिता के बाबत विशेष तैयारी कराई जाती है। जिससे उनके विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी स्वाभाविक तौर पर अपने को खड़ा करने में सक्षम हो रहे हैँ। उन्होंने पुनः बताया की सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत विद्यालय के शिक्षकगणों की मेहनत भी इन सफलताओं के लिए एक प्रमुख आधार है।
तभी तो उनके विद्यालय के छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराते हुये विद्यालय समेत अपने जनपद का नाम रौशन करने लगे हैँ। उन्होंने इन सफलताओं के लिए मेधावी छात्रों के परिजनों के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की विद्यालय के अतिरिक्त यदि माता-पिता और पारिवारिक सदस्यों का सहयोग रहे तो आज के नौनिहाल बेहतर नतीजों से सबको नवाजेंगे।