हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वन प्रमण्डल 2 के वीटीआर सफारी के क्रम में भालुओं का झुंड देखर सफारी कर रहे पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित वन प्रमण्डल 2 के वीटीआर सफारी के क्रम में भालुओं का झुंड देखर सफारी कर रहे पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए । दरअसल वीटीआर जंगल मे जंगली जानवरों की तादाद अप्रत्याशित रूप से बढ़ चली है। जिसमे भालुओं की भी तदाद बढ़ी है। ऐसे में जंगल किनारे रिहायशी इलाके में ये यदाकदा भोजन की तलाश में चले आते है। बतादें, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सुंदरता सहित जंगली जानवरों,पशु पक्षियों के बढ़ते कुनवा पर्यटकों में कौतूहल का विषय बन गया है। जिसका नजदीक से दीदार करने की चाहत लिए पर्यटक लगातार वाल्मीकिनगर की ओर अपना रुख कर रहे हैं।इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना से आए पर्यटकों का एक समूह उस समय दंग व रोमांचित हो गया, जब वे लोग जंगल सफारी के दौरान एक साथ तीन भालुओं को नजदीक से देखा। बतातें चलें कि यह सुहाना पल शनिवार का है। पर्यटकों का झुंड दोपहर बाद जंगल सफारी पर निकला, तभी अचानक भालुओं का कुनबा अठखेलियां करते देख पर्यटकों ने अपनी गाड़ी को रुकवा कर फोटो व वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया। इसकी की जानकारी देते हुए रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि हम लोगों के लिए ये गर्व की बात है की इन दिनों पर्यटक भारी संख्या लगातार आ रहे है और सफारी के दौरान किसी न किसी वन्य जीवों का दीदार कर रहे है, जो की एक सुखद अनुभूति है। वन प्रशासन वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा और विकास के साथ पर्यटकों की पूर्ण संतुष्टि को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है।