AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर मौके पर बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर मौके पर बाइक सवार की मौत

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

रविवार देर संध्या में कुपाड़ी मोर के समीप मवेशी लदी पिकअप वैन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत के जदिया रानीगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर रविवार देर संध्या में कुपाड़ी मोर के समीप मवेशी लदी पिकअप वैन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। घटना के दौरान बाइक पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए टक्कर मारने के बाद पिकअप के चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देर संध्या में जदिया-रानीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन करने लगे और प्रशासन से मांग करने लगे पिकअप चालक को अभिलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई करने एवं मृतक परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। प्रदर्शनकारियों ने घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। जदिया प्रभारी थाना अध्यक्ष मो सद्दाम हुसैन ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बूझकर आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया करीब एक घंटे आवागमन बाधित रहा वही मृतक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के नया नगर वार्ड नंबर 18 निवासी सुरेश मुखिया के 17 वर्षीय पुत्र जय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है घटनास्थल पर मौजूद मृतक के मामा ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक जय कृष्ण के बहन की शादी होने वाली थी। रविवार की शाम मृतक जय कृष्ण घर से सामान खरीदने के लिए बघेली सुंदर चौक जा रहा था। इसी क्रम में कुपारी मोड़ के समीप मवेशी लदी पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मेरे भांजा की मौत हो गई। जख्मी दो युवक का इलाज निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है पूछने पर जदिया प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया पिकअप को जप्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया।

Recent Post