AMIT LEKH

Post: शिवपरिवार एवं राम दरबार, मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को ले नगर भ्रमण

शिवपरिवार एवं राम दरबार, मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को ले नगर भ्रमण

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

प्रखंड अंतर्गत लोरिया ग्राम में शिव परिवार की पूरी मूर्ति, एवं राम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 21/02/24/को होना है

न्यूज डेस्क, मोतिहारी
सुमन मिश्रा

– अमिट लेख

अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। प्रखंड अंतर्गत लोरिया ग्राम में शिव परिवार की पूरी मूर्ति, एवं राम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 21/02/24/को होना है। स्थानीय मुखिया रामबाबू मिश्रा, राकेश पाण्डेय, राजू पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, राजन पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, बिनय पाण्डेय, अखिलेश गिरी, मुकेश पाण्डेय, संजय शुक्ला, हितेंद्र पाण्डेय, के साथ आचार्य मदन मिश्रा के साथ उनके सहयोगी पंडितों द्वारा नगर भ्रमण किया गया। मंदिर की विशेषताएं मंदिर द्वारा बटुक का निशुल्क शिक्षा, भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था, बाबा का आवास मंदिर से 10 कदम बावजूद आज 20 वर्षों से घर नहीं जाना। लोगों का मानना है कि रसरिया बाबा महावीर जी के बहुत बड़े भक्त हैं इनकी दुआ दवा से भी ज्यादा प्रभावी होती है।

Comments are closed.

Recent Post