AMIT LEKH

Post: हवाई अड्डा चौक के समीप रसेल वाइपर का रेस्क्यू

हवाई अड्डा चौक के समीप रसेल वाइपर का रेस्क्यू

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 से सटे वनवर्ती ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों के विचरण से लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 से सटे वनवर्ती ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों के विचरण से लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर है। आए दिन ये वन्य जीव किसी न किसी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करते हैं।इसी क्रम में थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के समीप बेहद ही खतरनाक रसेल वाइपर सांप को देख लोगों में भय व्याप्त हो चला। बताते चले की रसेल वाइपर सांप अगर किसी को अपना शिकार बना ले तो उसकी मौत तुरंत नही होती, जबकि धीरे-धीरे शिकार हुए व्यक्ति का शरीर काम करना बंद हो जाता है और वह मर जाता है। इसका इलाज भी बहुत मुश्किल है। आनन फानन में इसकी सूचना वन कार्यालय को दिया गया। सूचना पर स्नेक कैचर की टीम मौके पर पहुंच काफी मसक्कत के बाद सफल रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि रसेल वाइपर को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है की वे सजग और सतर्क रहें।

Recent Post